All India Vaishya Unity Council Meeting Appoints New District Leaders 15 लोगों को अभा वैश्य एकता परिषद में मिली जिम्मेदारी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAll India Vaishya Unity Council Meeting Appoints New District Leaders

15 लोगों को अभा वैश्य एकता परिषद में मिली जिम्मेदारी

Etah News - अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक जीजीआईसी के सामने हुई, जिसमें नए जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। राकेश गुप्ता को जिला संरक्षक, सुधीर वार्ष्णेय को जिला प्रमुख सलाहकार, और जितेंद्र गुप्ता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 1 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
15 लोगों को अभा वैश्य एकता परिषद में मिली जिम्मेदारी

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद बैठक जीजीआईसी के सामने हुई। इसमें कर्मठ योग्य एवं संघर्षशील वैश्य बंधुओं को महत्व पूर्ण पदों पर मनोनीत कर उनके दायित्वों को सौंपा। गुरुवार को हुई बैठक में राकेश गुप्ता को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया। सुधीर वार्ष्णेय अल्ली को जिला प्रमुख सलाहकार, जितेंद्र गुप्ता को जिला संगठन मंत्री, सतीश चंद्र वार्ष्णेय को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। जिला सलाहकार पद की जिम्मेदारी अनिल गुप्ता को दी गई है। अमित गुप्ता जनसेवक को जिला संगठन मंत्री, दीपक वार्ष्णेय जिला प्रवक्ता, सुनील गुप्ता,अजय गुप्ता, पीसी गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता विक्की को जिला मंत्री पद दिया गया है। सुनील गुप्ता भामाशाह को नगर महामंत्री, प्रशांत गुप्ता गांधी को नगर संगठन मंत्री, चिराग गुप्ता को नगर संगठन मंत्री, अनुज गुप्ता को नगर मंत्री बनाया है।

जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने बताया कि अगला विस्तार भी शीघ्र किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।