Free Drinking Water Service Launched at District Hospital by Bharat Vikas Parishad इटावा में जिला अस्पताल में शुरू की गयी जल सेवा, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFree Drinking Water Service Launched at District Hospital by Bharat Vikas Parishad

इटावा में जिला अस्पताल में शुरू की गयी जल सेवा

Etawah-auraiya News - जिला अस्पताल परिसर में भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा द्वारा नि:शुल्क शीतल जल सेवा शुरू की गई है। सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला और डा. अनिल कुमार ने इसका शुभारंभ किया। इस सेवा को जुलाई तक जारी रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 1 May 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में जिला अस्पताल में शुरू की गयी जल सेवा

जिला अस्पताल परिसर में नि:शुल्क शीतल जल सेवा शुरू की गयी है। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा की ओर से ये व्यवस्था की गयी है। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला व सीएमएस महिला डा. अनिल कुमार ने जल सेवा की शुरूआत की। सीएमएस डा. शुक्ला ने इस सेवा के लिये संस्था की सराहना की और जून के अंतर तक सेवा चालू रखने की अपील की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र कुमार दीक्षित ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल सेवा जुलाई तक चलाएगी। हर साल भारत विकास परिषद की ओर से ये सेवा की जाती है। संयोजक एसएन दुबे एवं राकेश चौरसिया के अलावा महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी, केके त्रिपाठी, कौशल चंद्र चतुर्वेदी, अरविंद कुमार पोरवाल, राजेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

शाखा के संरक्षक डा. विद्याकांत तिवारी ने सभी का आभार जताया। संचालन आचार्य महेश चंद्र तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।