इटावा में गर्मी और ओवरलोड से ट्रांसफार्मरों को बचाने की कवायद
Etawah-auraiya News - गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर के फुकने की घटनाओं से बचने के लिए बिजली विभाग ने प्रोटेक्टर लगाने का काम शुरू किया है। जिले में 222 ट्रांसफार्मर हैं, जिनमें से 125 पर प्रोटेक्टर लग चुके हैं। इसके...

गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर गर्म होने तथा ओवरलोड से फुकने की घटनाएं आमतौर पर होती रहती हैं। ट्रांसफार्मरों को इससे बचाने के लिए बिजली विभाग मुस्तैद हो गया है और गर्मी की शुरुआत में ही ट्रांसफार्मर पर प्रोटेक्टर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले में बिजली विभाग के 222 ट्रांसफार्मर हैं और इन सभी को फुकने से बचने के लिए बिजली विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इन पर प्रोटेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि यह फुकने से बच सके। अभी तक 125 ट्रांसफार्मर पर प्रोटेक्टर लगाए जा चुके हैं। शेष ट्रांसफार्मरो पर भी जल्द ही प्रोटेक्टर लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही भीषण गर्मी के दौर में ट्रांसफार्मर गम ना हो सके इसको ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मरों के आसपास कूलर लगाए जाने की तैयारी भी चल रही है । जो तेज गर्मी होते ही लगा दिए जाएंगे । अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड ने बताया कि बिजली विभाग शासन के निर्देशों के अनुरूप बिजली सप्लाई करेगा। इसके साथ ही इस बात के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं कि ट्रांसफार्मरों को फुकने से बचाया जा सके जिससे उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली मिल सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।