सीबीआई को संजीव मुखिया की 4 दिन रिमांड मिली, नीट पेपर लीक के खुलेंगे और राज
पटना की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को 4 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ में इस केस से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं।

नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से अब केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) पूछताछ करने वाली है। पटना के सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को संजीव मुखिया को सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। केंद्रीय एजेंसी उससे 4 दिन पूछताछ करेगी। सीबीआई ने कोर्ट में संजीव मुखिया की 7 दिन की रिमांड देने की मांग हेतु आवेदन दिया था, मगर अदालत ने 4 दिनों की ही कस्टडी दी है। इससे पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी आरोपी से पूछताछ कर चुकी है।
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा का पिछले साल पेपर लीक हुआ था। इसका सरगना माने जाना वाला संजीव मुखिया 11 महीने से फरार था। पिछले महीने उसे पटना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद ईओयू ने उससे पूछताछ की जिसमें कई अहम खुलासे हुए। ईओयू के अलावा सीबीआई भी नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है।
सीबीआई ने बीते सोमवार को पटना में स्पेशल कोर्ट में संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की अर्जी दायर की। अदालत ने मंगलवार को आरोपी को पेश होने का आदेश दिया। सीबीएसई स्पेशल कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए यह आदेश बेऊर जेल के अधीक्षक को भेजा। गुरुवार को अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इसमें सीबीआई को संजीव मुखिया को पेपर लीक केस में 4 दिनों तक रिमांड में लेने की अनुमति दी। अब उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।