CBI gets 4 days remand of Sanjeev Mukhiya more secrets of NEET paper leak will be revealed सीबीआई को संजीव मुखिया की 4 दिन रिमांड मिली, नीट पेपर लीक के खुलेंगे और राज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCBI gets 4 days remand of Sanjeev Mukhiya more secrets of NEET paper leak will be revealed

सीबीआई को संजीव मुखिया की 4 दिन रिमांड मिली, नीट पेपर लीक के खुलेंगे और राज

पटना की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को 4 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ में इस केस से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई को संजीव मुखिया की 4 दिन रिमांड मिली, नीट पेपर लीक के खुलेंगे और राज

नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से अब केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) पूछताछ करने वाली है। पटना के सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को संजीव मुखिया को सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। केंद्रीय एजेंसी उससे 4 दिन पूछताछ करेगी। सीबीआई ने कोर्ट में संजीव मुखिया की 7 दिन की रिमांड देने की मांग हेतु आवेदन दिया था, मगर अदालत ने 4 दिनों की ही कस्टडी दी है। इससे पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी आरोपी से पूछताछ कर चुकी है।

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा का पिछले साल पेपर लीक हुआ था। इसका सरगना माने जाना वाला संजीव मुखिया 11 महीने से फरार था। पिछले महीने उसे पटना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद ईओयू ने उससे पूछताछ की जिसमें कई अहम खुलासे हुए। ईओयू के अलावा सीबीआई भी नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED को प्रस्ताव भेजेगी ईओयू
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश

सीबीआई ने बीते सोमवार को पटना में स्पेशल कोर्ट में संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की अर्जी दायर की। अदालत ने मंगलवार को आरोपी को पेश होने का आदेश दिया। सीबीएसई स्पेशल कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए यह आदेश बेऊर जेल के अधीक्षक को भेजा। गुरुवार को अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इसमें सीबीआई को संजीव मुखिया को पेपर लीक केस में 4 दिनों तक रिमांड में लेने की अनुमति दी। अब उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।