विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वाले फरार, हत्या की आशंका
Badaun News - बदायूं में विवाहिता दीपमाला की मृत्यु के बाद मायके वालों ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है। दीपमाला पिछले एक साल से दिल्ली में रह रही थी और हाल ही में शादी...
बदायूं। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता की मौत से उसके मायके में कोहराम मच गया है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गौटिया गांव का है। यहां के निवासी अशोक कुमार की पत्नी दीपमाला (38 वर्ष) की बुधवार रात तबीयत बिगड़ गई, तो ससुराल पक्ष के लोग उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दीपमाला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव नहीं दिया और वजीरगंज पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बिलहरी निवासी दीपमाला के भाई शिवराज ने बताया कि रात में उनके भांजे ने फोन करके सूचना दी कि उसकी मां की तबीयत खराब हो गई है और उसे अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दीपमाला की मृत्यु रात 12 बजे हो चुकी थी। शिवराज ने बताया कि उनके पिता मेवाराम ने दीपमाला की शादी वर्ष 2008 में अशोक से कराई थी। प्रारंभ में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद अशोक शराब पीकर दीपमाला को प्रताड़ित करने लगा। इसके चलते दीपमाला पिछले एक साल से दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही थी। उन्होंने बताया कि दीपमाला 9 मई को होने वाली अपनी ननद की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान अशोक और उसके परिवार के लोग प्लॉट खरीदने के लिए रुपये मांग रहे थे। रुपये को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दीपमाला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विवाहिता की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।