टैरिफ पर पहले चीन से भिड़े थे ट्रंप, अब मांग रहे समझौता; क्या मामला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले टैरिफ पर चीन को आड़े हाथों लिया था और भारी-भरकम टैरिफ लगाया था। दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई थी। अब अचानक चीनी मीडिया का दावा है कि ट्रंप चीन से समझौता चाहते हैं।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच एक नया मोड़ सामने आया है। चीनी राज्य मीडिया से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट ‘Yuyuan Tantian’ का दावा है कि अमेरिका ने खुद चीन से संपर्क कर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 145% टैरिफ को लेकर बातचीत की पेशकश की है।
पोस्ट में कहा गया है कि “अमेरिका ने कई चैनलों से चीन से संपर्क कर बातचीत की इच्छा जताई है।” हालांकि, यह बयान किसी आधिकारिक चीनी मंत्रालय की ओर से नहीं आया है, बल्कि एक माध्यमिक सोशल मीडिया स्रोत द्वारा दिया गया है।
पहले दबंगई और अब समझौते की पेशकश!
बीजिंग अब तक इन टैरिफ को “दबंगई” करार देता रहा है और अमेरिका को वैश्विक स्तर पर कठघरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटा है। फिर भी, चीन ने कुछ अमेरिकी उत्पादों — जैसे फार्मास्यूटिकल्स, माइक्रोचिप्स और जेट इंजन को अपने 125% जवाबी टैरिफ से छूट दी है। माना जा रहा है कि यह कदम घरेलू अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए है।
इस बीच Nomura Securities की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर अमेरिकी बाजार में चीनी निर्यात 50% तक गिरता है, तो करीब 1.6 करोड़ चीनी लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।
चीनी मीडिया के क्या दावे
हालांकि अमेरिका की बातचीत की पेशकश को लेकर चीन सतर्क है। Yuyuan Tantian ने लिखा, “अभी चीन को अमेरिका की असली मंशा को परखना होगा। बिना किसी ठोस कार्रवाई के बातचीत की ज़रूरत नहीं।”
दिलचस्प बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक अमेरिकी इंटरव्यू में दावा किया कि शी जिनपिंग ने उन्हें कॉल किया है और दोनों देशों के बीच डील की संभावना "बेहद अच्छी" है। लेकिन चीन के विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि "कोई बातचीत या संपर्क नहीं हुआ है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।