Headmaster forgot limits under influence of alcohol started creating ruckus in school Police sent to jail Motihari bihar शराब के नशे में मर्यादा भूले हेडमास्टर, स्कूल में करने लगे बवाल; पुलिस ने भेज दिया जेल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHeadmaster forgot limits under influence of alcohol started creating ruckus in school Police sent to jail Motihari bihar

शराब के नशे में मर्यादा भूले हेडमास्टर, स्कूल में करने लगे बवाल; पुलिस ने भेज दिया जेल

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा की गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कुण्डवा चैनपुर, नि.स.Thu, 1 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में मर्यादा भूले हेडमास्टर, स्कूल में करने लगे बवाल; पुलिस ने भेज दिया जेल

शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। पद की मर्यादा भूलकर गुरुजी अपने स्कूल में शराब पीकर हंगामा करने लगे तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लेज भेज दिया। मामला ढ़ाका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही उर्दू का है। 29 अप्रैल को विद्यालय के प्रभारी एचएम रामस्वारथ प्रसाद विद्यालय में शराब के नशे मे पहुंच गए। शराब के नशे में वे विद्यालय में हंगामा करने लगे। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो मास्टर साहब पर कार्रवाई हो गई। नशा टूटने के बाद वे गिड़गिड़ाने लगे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

ग्रामीणों ने तुरंत कुण्डवा चैनपुर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:एथेनॉल लदे टैंकर पर शराबबंदी कानून के तहत FIR, बिहार सरकार पर लगा जुर्माना

इस मामले में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शिक्षक के निलंबन की अनुशंसा की गई है। शिक्षक आठ वर्ष से उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही उर्दू में कार्यरत है।

पंचायत के सरपंच ने लगाया गंभीर आरोप

जटवलिया पंचायत के सरपंच मो.एकरामुल हक ने बताया कि बराबर आरोपित शिक्षक बराबर नशे में विद्यालय आते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक द्वारा विद्यालय का बेच डेस्क भी गायब कर दिया गया है ।सरपंच ने बताया कि इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी फोन पर दे दी गयी थी। विभाग की ओर से भी उनके खिलाफ जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग बनेगा: तेजस्वी

स्कूल में हेडमास्टर के शराब पीकर आने और गिरफ्तारी की चर्चा इलाके में जोर शोर से हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वे शराब पीने के अभ्यस्त है अक्सर पीकर आ जाते थे। जब हद कर दी तो पुलिस को बुलाकर पकड़वाया गया।