मोटरमार्ग सुधारीकरण की मांग उठाई
चौखुटिया के ग्रामीण धुधलिया बिष्ट-सुनगढ़ी मोटर मार्ग के सुधार ना होने से नाराज हैं। गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी ने जल्द सुधार की मांग की है। विभागीय अधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 1 May 2025 11:57 AM

चौखुटिया। पिछले वर्ष अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त धुधलिया बिष्ट-सुनगढ़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी ने जल्द मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है। कहना है कि विभागीय अधिकारीयों की ओर से दैवीय आपदा में प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन आज तक धनराशि अवमुक्त नहीं हो पाई। इससे यहां की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग आदि परेशान हैं। उन्होंने जल्द मार्ग सुधारने की मांग की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।