झोपड़ी में आग लगने से मशेवी की झुलस कर मौत
किच्छा के ग्राम शहदौरा नई बस्ती में झोपड़ी में आग लगने से एक मशेवी की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य मशेवी गंभीर रूप से झुलस गए। आग की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर काबू पाया, लेकिन झोपड़ी में रखा...

किच्छा। ग्राम शहदौरा नई बस्ती में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में एक मशेवी जिंदा जल गया, जबकि तीन अन्य मशेवी झुलस गये। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार रात्रि लगभग 12 बजे रिफाकत हुसैन पुत्र इनायत हुसैन की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस घटना में झोपड़ी में बंधी एक भैस की जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य मशेवी गंभीर रुप से झुलस गये।
आग की घटना में झोपड़ी में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके कारण आग को बढ़ने से रोका जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।