Inter House Yoga Competition Held at City Convent School इंटर हाउस योगा प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस बना चैंपियन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsInter House Yoga Competition Held at City Convent School

इंटर हाउस योगा प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस बना चैंपियन

खटीमा में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में इंटर हाउस योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार हाउस के बच्चों ने भाग लिया। टैगोर हाउस की गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अशोक हाउस की पलक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
इंटर हाउस योगा प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस बना चैंपियन

खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को इंटर हाउस योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय , एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय,विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान तथा उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद्र पाण्डेय जी द्वारा रिबन काटकर एवं सभी प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर परिचय के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारो हाउस शिवाजी हाउस ,टैगोर हाउस,अशोका हाउस एवं रमन हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले में चारों हाउस के 4 - 4 बच्चों ने व्यक्तिगत तरीके से प्रतिभाग किया जहां उन्होंने स्वयं से तैयार 5-5 आसनों का प्रदर्शन किया, जिसमें से प्रत्येक हाउस का 1-1 प्रतिभागी फाइनल प्रतियोगिता में पहुंचा।

फाइनल प्रतियोगिता में चारों प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा 1-1 आसन दिया गया जिसे 8 सेकंड तक होल्ड किया जाए। इस मुकाबले में टैगोर हाउस की गुंजन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अशोक हाउस की पलक ने द्वितीय तथा शिवाजी हाउस की वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा कि इंटर हाउस योग प्रतियोगिता का आयोजन एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी गतिविधि है। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में छात्रों को अपनी टीम के साथ मिलकर काम करने, रणनीति बनाने और अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही, यह प्रतियोगिता स्कूल में एक सकारात्मक और उत्साहजनक वातावरण बनाने में मदद करती है।प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।