Yuzvendra Chahal creates history The first ever hattrick against CSK in IPL by any bowler युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Yuzvendra Chahal creates history The first ever hattrick against CSK in IPL by any bowler

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में हैटट्रिक लेकर कई रिकॉर्ड बनाए। वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। PBKS के लिए हैटट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं और CSK के खिलाफ किसी भी टीम के पहले गेंदबाज हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने बुधवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हैटट्रिक समेत 4 विकेट लिए। आईपीएल में ये उनका दूसरा हैटट्रिक था। चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह कारनामा कर दिया जो आईपीएल के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैटट्रिक लेने वाले किसी भी टीम के पहले गेंदबाज बन चुके हैं।

एक ओवर में हैटट्रिक समेत 4 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 18 ओवर हो चुके थे और पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक अदद विकेट के लिए तरस रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में तो कमाल ही हो गया। चहल गेंदबाजी के लिए तैयार हुए। सामने थे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिनके लिए दर्शकों का शोर जैसे पूरे चेन्नई शहर में गूंज रहा था। पहली गेंद ही वाइड चली गई और उन्हें फिर से पहली वैलिड गेंद करनी पड़ी। धोनी ने उस पर पर शानदार छक्का जड़ दिया।

अगली गेंद पर चहल ने वापसी की और क्या शानदार वापसी की। धोनी आउट हो चुके थे। तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने दो रन लिए लेकिन चौथी गेंद पर चहल ने उन्हें पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद पंजाब किंग्स के इस स्पिनर ने अंशुल कंबोज और नूर अहमद को चलता करके अपनी हैटट्रिक पूरी की।

युजवेंद्र चहल की यह आईपीएल में दूसरी हैटट्रिक थी। इससे पहले उन्होंने 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। तब उन्होंने अपनी अबकी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस का शिकार किया था।

ये भी पढ़ें:IPL में पंजाब किंग्स के लिए कब-कब किस गेंदबाज ने ली हैटट्रिक, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:चहल की हैट्रिक पर RJ महवश ने यूं लुटाया प्यार, वायरल हो गया उनका रिएक्शन
ये भी पढ़ें:कौन है IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला बॉलर? युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

हैटट्रिक और चहल के रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैटट्रिक लेने के मामले में युवराज सिंह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के नाम आईपीएल में 2-2 हैटट्रिक हैं। इनसे ज्यादा सिर्फ अमित मिश्रा ने ही हैट्रिक लिए हैं। मिश्रा ने आईपीएल में यह कारनामा 3 बार किया है। हां, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इससे पहले तक किसी भी गेंदबाज ने हैटट्रिक नहीं लिया था। चहल आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।