5 players who were the biggest reason for CSK elimination from IPL 2025 MS Dhoni Ravindra Jadeja Ruturaj Gaikwad Ashwin CSK को IPL 2025 से बाहर कराने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कमाई करोड़ों की और परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़5 players who were the biggest reason for CSK elimination from IPL 2025 MS Dhoni Ravindra Jadeja Ruturaj Gaikwad Ashwin

CSK को IPL 2025 से बाहर कराने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कमाई करोड़ों की और परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा

चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 8 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। आज हम आपको CSK के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन कमाई तो करोड़ों में की, मगर उनका परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
CSK को IPL 2025 से बाहर कराने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, कमाई करोड़ों की और परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा

पंजाब किंग्स से IPL 2025 के 49वें मुकाबले में मिली 4 विकेट से हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सीएसके का परफॉर्मेंस इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर आगाज तो अच्छा किया, मगर उनके बाद टीम जीत की लय खो बैठी। बीच सीजन में गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली, मगर फिर भी टीम की परफॉर्मेंस में कुछ सुधार नहीं देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 8 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। आज हम आपको CSK के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन कमाई तो करोड़ों में की, मगर उनका परफॉर्मेंस कौड़ियों का रहा-

ये भी पढ़ें:चहल की हैट्रिक पर RJ महवश ने यूं लुटाया प्यार, वायरल हो गया उनका रिएक्शन

रविंद्र जडेजा- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नईसुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी का यह फैसला हैरान कर देने वाला था क्योंकिजडेजा T20I क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। अगर टीम किसी युवा खिलाड़ी पर इसकी जगह इवेस्ट करती तो CSK की तकदीर बदल सकती थी। जडेजा के बल्ले से IPL 2025 के 10 मैचों में अभी तक 183 रन निकले हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, वहीं इस दौरान उन्होंने 7 ही विकेट चटकाए हैं। बैट और बॉल दोनों से उनका यह सीजन औसत ही रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़- चोट के चलते बीच सीजन में बाहर होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का भी परफॉर्मेंस इस सीजन कुछ खास नहीं था।उन्होंने अपनी ओपनिंग पोजिशन छोड़कर IPL 2025 में नंबर-3 पर बैटिंग की। 5 मैचों में उनके बल्ले से24.40 की औसत के साथ 122 रन निकले। उनकीकैप्टेंसी भी इस सीजन कुछ खास नहीं रही। बता दें, सीएसके ने उन्हें रविंद्र जडेजा के बराबरी 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

मथीशा पथिराना- IPL 2025 में सीएसके के तीसरे रिटेन किए गए खिलाड़ी श्रीलंका के मथीशा पथिराना थे। चेन्नई ने उन्हें 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले पथिराना की गेंदबाजी में इस सीजन वो धार नहीं दिखी। अभी तक खेले 8 मैचों में उन्होंने 33.11 की औसत और 10.40 की इकॉनमी के साथ 9 ही विकेट चटकाए हैं। उनकी गिरती परफॉर्मेंस भी सीएसके के टूर्नामेंट से बाहर होने का बड़ा कारण बनी।

ये भी पढ़ें:CSK के बाद अब किस पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा, जानें प्लेऑफ समीकरण

एमएस धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी खुद इस लिस्ट में शामिल हैं। 43 की उम्र में भी माही ने इस सीजन खेलने का फैसला किया। हालांकि बल्लेबाजी में वह बिल्कुल फीके नजर आए। फैंस की आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब वह 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए। विकेट कीपिंग में जरूर उन्होंने वाह-वाही लूटी, मगर बल्ले से वह बेअसर नजर आए। 10 मैचों में अभी तक उनके बल्ले से 151 ही रन निकले। सीएसके ने उन्हें बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4 कोरड़ में रिटेन किया था।

रविचंद्रन अश्विन- IPL 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन पर 9.75 करोड़ रुपए लुटाए, मगर इस सीनियर खिलाड़ी ने भी फ्रेंचाइजी को निराश किया। अश्विन ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 5 ही विकेट चटकाए हैं। उनका पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था। 2024 में उनके नाम 15 मैचों में 9 विकेट थे।