Batsmen have started to understand Matheesha pathirana s balls Chennai Super kings bowling coach Eric Simons claims मथीशा पथिराना का मलिंगा वाला रूप क्यों हुआ बेअसर, CSK के गेंदबाजी कोच ने बताई सच्चाई, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Batsmen have started to understand Matheesha pathirana s balls Chennai Super kings bowling coach Eric Simons claims

मथीशा पथिराना का मलिंगा वाला रूप क्यों हुआ बेअसर, CSK के गेंदबाजी कोच ने बताई सच्चाई

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने इस आईपीएल सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे मथीशा पथिराना का बचाव करते हुए कहा है कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसे बेहतर खेल पा रहे हैं।

Vikash Gaur नई दिल्लीThu, 1 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
मथीशा पथिराना का मलिंगा वाला रूप क्यों हुआ बेअसर, CSK के गेंदबाजी कोच ने बताई सच्चाई

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने मथीशा पथिराना की गेंदबाजी को लेकर बड़ा दावा किया है। इस आईपीएल सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना का बचाव करते हुए एरिस सिमंस ने कहा है कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उनको बेहतर तरीके से खेल पा रहे हैं। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई। सीएसके ज्यादा से ज्यादा 12 अंक ही इस सीजन हासिल कर सकती है।

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इससे पहले कहा था कि ऐक्शन में बदलाव के कारण मथीशा पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है। मथीशा पथिराना लसित मलिंगा जैसे ऐक्शन के साथ गेंदबाजी करते थे। इसमें थोड़ा बदलाव उनको करना पड़ा है। वहीं, अब गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने ने पंजाब के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह साफ है कि ऐक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि उसकी सटीकता पर असर पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज अब उसे बेहतर खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा। वे उसकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं और बेहतर खेल पा रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:MI को लगा बड़ा झटका, ये बॉलर हुआ IPL से बाहर; रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

पथिराना ने इस सत्र में आठ मैचों में गेंदबाजी की और 10.39 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। उनको 8 मैचों में सिर्फ 9 विकेट मिले। इस दौरान उन्होंने कई बार गेंद को वाइड भी फेंका। ऐसा कई बार देखने को मिला, जब ऐसा महसूस हुआ कि उनका कंट्रोल गेंद पर नहीं था। सिमंस ने कहा, ‘‘उसे लगातार सुधार करना होगा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है।’’ उन्होंने कहा कि चेन्नई को मैच जीतने के लिए निर्णायक मौकों पर अधिक चतुराई से खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा।’’

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।