वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?
ICC ने आज यानी गुरुवार, 1 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला यह आईसीसी इवेंट 12 जून को शुरू होगा जो 24 दिनों तक चलेगा।

ICC ने आज यानी गुरुवार, 1 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला यह आईसीसी इवेंट 12 जून को शुरू होगा जो 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स को मैदान को मिली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी वुमेंस क्रिकेट का फाइनल 2017 में खेला गया था, उस 50 ओवर वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को धूल चटाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह टूर्नामेंट लॉर्ड्स समेत 7 मैदानों पर खेला जाएगा।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 10वें एडिशन का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर 5 जुलाई को खेला जाएगा।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान लॉर्ड्स में एक लॉन्च इवेंट के दौरान की गई, जहां यह भी बताया गया कि एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड टूर्नामेंट के दौरान मैचों की मेजबानी करेंगे।
टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
मेजबान इंग्लैंड समेत 8 टीमें -ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज - पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अगले साल क्वालीफायर्स के जरिए 4 और टीमों की तस्वीरें साफ होगी।
इन 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में कदम रखेगी और फिर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर बढ़ते हुए आयोजन स्थलों की पुष्टि एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है। यह टूर्नामेंट कौशल, भावना और खेल भावना के उत्सव में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा।"
यूनाइटेड किंगडम की समृद्ध विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए भावुक समर्थन दिखाया है, जिसे हमने पिछले आयोजनों में बहुत यादगार रूप से देखा है। 2017 में लॉर्ड्स में बिक चुके महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल महिलाओं के खेल के उत्थान में एक मील का पत्थर बना हुआ है, और मैं फाइनल के लिए इससे अधिक उपयुक्त मंच के बारे में नहीं सोच सकता।
जैसा कि हम अपना ध्यान टूर्नामेंट की तैयारी पर केंद्रित करते हैं, हम रोमांचक टी20 एक्शन के वादे से उत्साहित हैं जो न केवल यहां प्रशंसकों को आकर्षित करेगा बल्कि लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए एक शोकेस के रूप में भी काम करेगा।"