Womens T20 World Cup dates announced know when and where will the final be played वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Womens T20 World Cup dates announced know when and where will the final be played

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?

ICC ने आज यानी गुरुवार, 1 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला यह आईसीसी इवेंट 12 जून को शुरू होगा जो 24 दिनों तक चलेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?

ICC ने आज यानी गुरुवार, 1 मई को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला यह आईसीसी इवेंट 12 जून को शुरू होगा जो 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स को मैदान को मिली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी वुमेंस क्रिकेट का फाइनल 2017 में खेला गया था, उस 50 ओवर वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को धूल चटाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह टूर्नामेंट लॉर्ड्स समेत 7 मैदानों पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:MI को लगा बड़ा झटका, ये बॉलर हुआ IPL से बाहर; रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 10वें एडिशन का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर 5 जुलाई को खेला जाएगा।

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान लॉर्ड्स में एक लॉन्च इवेंट के दौरान की गई, जहां यह भी बताया गया कि एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड टूर्नामेंट के दौरान मैचों की मेजबानी करेंगे।

टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

मेजबान इंग्लैंड समेत 8 टीमें -ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज - पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अगले साल क्वालीफायर्स के जरिए 4 और टीमों की तस्वीरें साफ होगी।

ये भी पढ़ें:CSK को बाहर कराने वाले 5 खिलाड़ी, कमाई करोड़ों की और परफॉर्मेंस कौड़ियों का

इन 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में कदम रखेगी और फिर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर बढ़ते हुए आयोजन स्थलों की पुष्टि एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है। यह टूर्नामेंट कौशल, भावना और खेल भावना के उत्सव में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा।"

यूनाइटेड किंगडम की समृद्ध विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए भावुक समर्थन दिखाया है, जिसे हमने पिछले आयोजनों में बहुत यादगार रूप से देखा है। 2017 में लॉर्ड्स में बिक चुके महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल महिलाओं के खेल के उत्थान में एक मील का पत्थर बना हुआ है, और मैं फाइनल के लिए इससे अधिक उपयुक्त मंच के बारे में नहीं सोच सकता।

जैसा कि हम अपना ध्यान टूर्नामेंट की तैयारी पर केंद्रित करते हैं, हम रोमांचक टी20 एक्शन के वादे से उत्साहित हैं जो न केवल यहां प्रशंसकों को आकर्षित करेगा बल्कि लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए एक शोकेस के रूप में भी काम करेगा।"