Rekha government big gift to Delhi workers, they will be able to rest from 12 noon to 3 pm दोपहर 12 से 3 बजे तक आराम कर सकेंगे मजदूर; रेखा गुप्ता सरकार का राहत देने वाला बड़ा फैसला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsRekha government big gift to Delhi workers, they will be able to rest from 12 noon to 3 pm

दोपहर 12 से 3 बजे तक आराम कर सकेंगे मजदूर; रेखा गुप्ता सरकार का राहत देने वाला बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि श्रमिक बहनों के बच्चों के लिए दिल्ली में 500 पालना कक्ष खोले जाएंगे और 100 अटल कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें पोषण और देखभाल दोनों मिल सके। साथ ही सरकार 3000 वाटर कूलर लगाने की योजना पर भी कार्य कर रही है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
दोपहर 12 से 3 बजे तक आराम कर सकेंगे मजदूर; रेखा गुप्ता सरकार का राहत देने वाला बड़ा फैसला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 मई मजदूर दिवस पर राज्य में काम कर रहे श्रमिकों को कई सौगातें देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की वार्षिक आधार पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराएगी और भीषण गर्मी के दिनों में दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक का समय उनके आराम के लिए निर्धारित करेगी। इसके लिए उन्होंने अधिसूचना जारी करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के लिए 3000 वाटर कूलर लगाने की योजना के बारे में भी बताया।

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गुरुवार को दिल्ली के करोल बाग में श्रमिकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आजीविका के लिए दिल्ली आने वाले लोगों के बेहतर जीवन और उनका बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले दो महीनों में अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की योजना में सभी श्रमिक और उनके परिवार शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दिनों में श्रमिकों की सेहत का ध्यान भी हमारी सरकार रखेगी। राज्य सरकार यह व्यवस्था करेगी कि गर्मी के दिनों में दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक मजदूरों को धूप में परेशान ना होना पड़े और वे आराम कर सकें। सीएम ने बताया कि जल्द ही सरकार इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दूर-दराज के गांवों से आकर बसे लाखों श्रमिकों की देखभाल और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि श्रमिक बहनों के बच्चों के लिए दिल्ली में 500 पालना कक्ष खोले जाएंगे और 100 अटल कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें पोषण और देखभाल दोनों मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में श्रमिकों को राहत देने हेतु दिल्ली सरकार 3000 वाटर कूलर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि हर कार्यस्थल पर शुद्ध पीने का पानी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।

सीएम गुप्ता ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य बीमा के लिए 'आयुष्मान भारत’, 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए ‘वय वंदना योजना’, नाममात्र दाम में भरपेट भोजन के लिए ‘अटल कैंटीन’ और कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए ‘पालना केंद्र’ जैसी योजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं का सीधा फायदा श्रमिकों को होगा।