महिला टी20 विश्व कप प्वाइंट टेबल में दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टी20 महिला विश्व कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड हैं। ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम, ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी, जबकि ग्रुप बी की टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी। दोनों सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीमें 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेलेंगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में जीतने वाली टीम को दो प्वाइंट्स, जबकि हारने वाली टीम को कोई प्वाइंट नहीं मिलेगा। मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दिए जाएंगे। अगर महिला टी20 विश्व कप अंक तालिका में एक जैसे प्वाइंट रहते हैं, नंबर एक या नंबर दो टीम के तो ऐसे में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम को तरजीह मिलेगी।और पढ़ें
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate
Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate