Who Hits the Most sixes in Womens T20 World Cup 2024 Harmanpreet Kaur Surprising Number in the list WT20 वर्ल्ड कप 2024 की 'सिक्सर क्वीन' कौन है? लिस्ट में हरमनप्रीत का हैरान करने वाला नंबर
Hindi NewsफोटोखेलWT20 वर्ल्ड कप 2024 की 'सिक्सर क्वीन' कौन है? लिस्ट में हरमनप्रीत का हैरान करने वाला नंबर

WT20 वर्ल्ड कप 2024 की 'सिक्सर क्वीन' कौन है? लिस्ट में हरमनप्रीत का हैरान करने वाला नंबर

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो गया है। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। जानिए, टूर्नामेंट में किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।

Md.Akram Mon, 21 Oct 2024 02:47 PM
1/4

डिएंड्रा डॉटिन

वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 'सिक्सर क्वीन' हैं। उन्होंने यूएई में आयोजित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए। उन्होंने पांच मैचों में यह कमाल किया।

2/4

कियाना जोसेफ

वेस्टइंडीज की कियाना जोसेफ सूची में दूसरे पायदान पर हैं। 23 वर्षीय कियाना ने पांच मैचों में 3 छक्के उड़ाए। वेस्टइंडीड को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।

3/4

एलिसे पेरी

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने दो छक्के मारे। पेरी के अलावा सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), ताजमिन ब्रिट्स (साउथ अफ्रीका), जॉर्जिया प्लिमर (न्यूजीलैंड) और लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका) ने भी दो-दो सिक्स जड़े।

4/4

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का लिस्ट में हैरान करने वाला नंबर पर है। हरमनप्रीत संयुक्त रूप से चौथे पायदान हैं क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में केवल एक छक्का ठोका। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 प्लेयर्स ने एक सिक्स मारा।