PM Shri Schools A Model for Education and Social Welfare Initiatives हंसराज कॉलेज के छात्रों ने किया पीएमश्री विद्यालय आटा का दौरा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPM Shri Schools A Model for Education and Social Welfare Initiatives

हंसराज कॉलेज के छात्रों ने किया पीएमश्री विद्यालय आटा का दौरा

Sambhal News - जनपद में पीएमश्री विद्यालयों ने अन्य राज्यों के लिए मॉडल का कार्य किया है। हंसराज कॉलेज के छात्रों ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आटा का दौरा किया और वहां की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 2 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
हंसराज कॉलेज के छात्रों ने किया पीएमश्री विद्यालय आटा का दौरा

जनपद में बने पीएमश्री विद्यालय अन्य राज्यों व जनपदों के लिए मॉडल के रूप में उभरे हैं। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया के मार्गदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज के 35 छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर जनेश्वरी मलिक एवं प्रोफेसर प्रभांशु ओझा के नेतृत्व में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आटा का शैक्षणिक व सामाजिक दौरा किया। विद्यालय भ्रमण के दौरान छात्रों ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक इतना सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी विद्यालय नहीं देखा। प्रधानाध्यापिका चयनिका वाष्र्णेय ने अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था कराई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।

इस अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट उपस्थित रहे। कॉलेज के छात्रों ने महिलाओं की समस्याओं को मंच पर रखा, जिनका तत्काल समाधान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इसके पश्चात गांव का भ्रमण कर सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के खाते खोलने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई, जिसमें पांच बालिकाओं के खाते मौके पर ही खोलकर पासबुक वितरित की गई। हंसराज कॉलेज की प्रोफेसर जनेश्वर मालिक ने विद्यालय की बड़ी बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड प्रधानाध्यापिका चयनिका को सौंपे। सफल आयोजन में आटा गांव के सचिव अवनीश उपाध्याय, ग्राम प्रधान जसवंत सिंह चौहान एवं विद्यालय के शिक्षक रूपा रस्तोगी, अनुज कुमार, रेणु, आरती, सुमित कुमार, भावना, मीना, ज्योति व अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।