शहर में 80 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी 16 पानी की टंकी, पेयजल समस्या होगी छूमंतर
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 33: नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर ल में बनकर तैयार होने वाली टंकियां नए परिसीम में शामिल वार्डों के अलावा पुरान पालिका क्षेत्र के वार्डों

सिद्धार्थनगर, हिटी। शहर में शुद्ध पेयजल का संकट जल्द ही छूमंतर होने जा रहा है। 80 करोड़ रुपये की लागत से पानी की 16 टंकियां बनाई जाएंगी जिसका टेंडर भी हो चुका है। एक साल में बनकर तैयार होने वाली टंकियां नए परिसीम में शामिल वार्डों के अलावा पुरान पालिका क्षेत्र के वार्डों में उन स्थानों पर भी बनेंगी जहां पर टंकी जर्जर हो चुकी है। नगर पालिका का इस बार चुनाव सीमा विस्तार के बाद हुआ है। तमाम गांव शहरी हो गए लेकिन वहां पर शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है। वहां के लोग हैंडपंप का पानी पी कर प्यास बुझाने के साथ अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
अब वहां से पालिका प्रशासन की पहल पर पेयजल की समस्या शासन हल करने जा रहा है। परिसीमन में शामिल नए वार्डों के अलावा पुरानी नगर पालिका क्षेत्र के उन वार्डों जहां की पानी की टंकी जर्जर हो गई वहां पर नई बनने जा रही है। इन पानी की टंकियों को बनाने व पाइप लाइन बिछाने पर 80 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। पानी की टंकी बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। एक साल के अंदर काम पूरा होने की उम्मीद है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पानी की टंकी बनने से शुद्ध पेयजल की शहर में जो समस्या है वह पूरी तरह से दूर हो जाएगी। हर किसी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा इससे जलजनित बीमारियों का भी खतरा समाप्त हो जाएगा। अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पानी की टंकी का निर्माण कराने के साथ पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अब तक नए जुड़े वार्डों में पेयजल की अधिक समस्या थी। काम पूरा होने के बाद पूरे शहर को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने लगेगी। गोविंद माधव, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।