गंगा सप्तमी पर राजघाट में होगा भव्य आयोजन
Sambhal News - गंगा सप्तमी के अवसर पर बबराला के राजघाट पर मां गंगा की आराधना भव्य श्रद्धा के साथ की जाएगी। मां गंगा जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस पर्व में दुग्धाभिषेक, महाआरती और छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।...

गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर इस वर्ष बबराला स्थित राजघाट पर मां गंगा की आराधना अभूतपूर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ की जाएगी। मां गंगा जन कल्याण समिति बबराला द्वारा आयोजित इस पर्व को लेकर घाट पर विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला तैयार की गई है। समिति कोषाध्यक्ष उमेशचंद्र वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर उनका शृंगार किया जाएगा। इसके बाद सात वेदपाठी पुरोहितों द्वारा गंगा जी की दिव्य महाआरती संपन्न की जाएगी। इस अवसर पर गंगा मैया को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। घाट की शोभा बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगी रंगोलियाँ सजाई जाएँगी, और सैकड़ों दीपों से दीपदान का आयोजन होगा, जो दृश्य को अलौकिक बना देगा।
कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा। महाआरती शाम 6 बजे आरंभ होगी, जिसके बाद राजघाट धर्मशाला में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।