DM Anunay Jha Holds Meeting to Determine ITI Training Trades for Job-Oriented Skills जरूरत के हिसाब से करें ट्रेड का निर्धारण : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Holds Meeting to Determine ITI Training Trades for Job-Oriented Skills

जरूरत के हिसाब से करें ट्रेड का निर्धारण : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज में डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में आईटीआई में प्रशिक्षण ट्रेड के निर्धारण के लिए बैठक हुई। प्रिंसिपल ने बताया कि 12 कोर्स संचालित हैं। डीएम ने उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेड निर्धारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 2 May 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
जरूरत के हिसाब से करें ट्रेड का निर्धारण : डीएम

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में आईटीआई में प्रशिक्षण ट्रेड के निर्धारण के संदर्भ में बैठक की। प्रिंसिपल आईटीआई से जनपद के आईटीआई संस्थानों में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण ट्रेड के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षण ट्रेड निर्धारित करने को कहा। प्रिंसिपल ने बताया कि मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, टर्नर सहित विभिन्न प्रकार के 12 कोर्स संचालित हैं। इस पर डीएम ने ट्रेड निर्धारण में जनपद के उद्योगों की आवश्यकताओं और मांगों को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेड निर्धारण का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने जिला उद्योग केंद्र सहित उद्यमियों से परामर्श करने के लिए कहा, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए भटकना न पड़े।

उन्होंने नवीन शैक्षणिक वर्ष में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेंटर, होम बेस्ड केयर, फल व सब्जी प्रसंस्करण, मशीनिस्ट जैसे ट्रेड का प्रशिक्षण शुरू करने के लिए विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आईटीआई में आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट और सेवायोजन कार्यालय के साथ समन्वय करते हुए रोजगार मेला आयोजित करने को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई इशरत मसूद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।