उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी जरूरी
Maharajganj News - महराजगंज के घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की...

महराजगंज, निज संवाददाता। घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। गुरुवार की दोपहर में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अहम निर्देश दिए। अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम को निर्देशित किया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की करें। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान दोपहर 12:30 बजे तक 22 गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए पहुंचीं थी। इनमें से 5 महिलाएं उच्च जोखिम वाली श्रेणी में पाई गईं। इनमें एक महिला का पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ था और दो में खून की कमी पाई गई।
इन सभी महिलाओं की विशेष निगरानी और नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 1, 9, 16 व 24 तारीख को सभी सीएचसी स्तर पर मातृत्व दिवस आयोजित किया जाता है। जिसमें आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लेकर जांच हेतु लाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, हर गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार किसी महिला या पुरुष एमबीबीएस चिकित्सक से जांच कराना अनिवार्य है। शिविर में गर्भवती महिलाओं की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, एचआईवी, सिफलिस और यूरीन आदि की जांच की गई। इसके साथ ही, महिलाओं को उचित परामर्श व देखभाल के संबंध में जानकारी दी गई। इस प्रयास से मातृ मृत्यु दर में पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इस दौरान स्टाफ नर्स प्रतिभा, रीता, सुनीता, सुमन, एचईओ वेदप्रकाश चौरसिया, वीसीपीएम महेंद्र पटेल आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।