चेयरमैन ने छात्रों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का किया वितरण
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 01: बिस्कोहर कस्बे के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली कैथवलिया में गुरुवार को चेयरमैन अजय गुप्त ने छात्रों में निःशुल्क पाठ्य पुस्त

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बिस्कोहर कस्बे के शक्ति नगर वार्ड के कम्पोजिट विद्यालय भरौली कैथवलिया में गुरुवार को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चेयरमैन अजय गुप्त ने कक्षा छह से आठ तक के छात्रों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। चेयरमैन ने कहा कि शिक्षा समाज को सही दिशा देती है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। प्रधानाध्यापक संजय पांडेय ने कहा कि नई पुस्तक पाने से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर लाल जायसवाल, अमन चौरसिया, शिवपत उपाध्याय, संजय पांडेय, उत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।