chhattisgarh weather yellow and orange alert for several districts छत्तीसगढ़ में 60 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather yellow and orange alert for several districts

छत्तीसगढ़ में 60 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

Chhattisgarh weather update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी से राहत है। शाम होते ही मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 1 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 60 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

Chhattisgarh weather update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी से राहत है। शाम होते ही मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की होने संभावना है। ओले गिरने के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बालोद, महासमुंद, दुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट शाम 5:15 बजे तक के लिए जारी किया है। यहां 40 से 60 की स्पीड में हवा चलेंगी। इस दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। कबीरधाम जिले में जमकर ओले गिरे। बेमेतरा जिले के पिरदा इलाके में भी ओले गिरे।

बस्तर जिले में 26.1 मिमी बारिश

मौसम विभाग पिछले चार दिनों से चेतावनी जारी कर रहा है। प्रदेश कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई है। गुरुवार सुबह तक बस्तर में 26.1 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। कबीरधाम जिले के तरेगांव, दलदली क्षेत्र में ओले गिरे और बारिश हुई है। मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट आई है। रायपुर का तापमान 44.4 डिग्री पहुंच गया था। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में न्यूनतम तापमान 19.6 रिकार्ड किया गया। लगातार बारिश से गर्मी से राहत है। प्रदेश में सप्ताहभर पहले कई जिले में 43 डिग्री के ऊपर तापमान था, लेकिन अब तापमान 10 डिग्री तक गिरा है।

बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रभाव

रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक एक्टिविटी के चलते छत्तीसगढ़ में बादल छाए हुए हैं। इस समय एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। बंगाल की खाड़ी से नमी भी मौसम में बदलाव का कारण है, जिसका असर एक- दो दिनों तक रहेगा। प्रदेश में आगामी दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने तथा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज हवा, गरज के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है।

 

रिपोर्ट - संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।