Sensational Murder Case Young Woman Found Dead in Boyfriend s House प्रेमी के घर मिला युवती का शव, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSensational Murder Case Young Woman Found Dead in Boyfriend s House

प्रेमी के घर मिला युवती का शव, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा

Lucknow News - दरोगा भर्ती की तैयारी कर रही युवती कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के घर मिला युवती का शव, दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा

निशातगंज के पास स्थित भीखमपुर में प्रेमी के घर में बुधवार को युवती का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। युवती के गले पर तार से कटे का निशान मिला है। घटना के बाद प्रेमी फरार हो गया। युवती के पिता की तहरीर पर महानगर कोतवाली में दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में फांसी पर लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपित प्रेमी की तलाश कर रही है। हजरतगंज निवासी 24 वर्षीय युवती बीकॉम करने के बाद दरोगा भर्ती की तैयारी कर रही थी।

पिता के मुताबिक बेटी रोज की तरह बुधवार सुबह 10 बजे अलीगंज स्थित कोचिंग के लिए निकली थी। दोपहर 3:30 बजे महानगर के भीखमपुर में किराए के मकान में रहने वाला बैडमिंटन कोच पवन बरनवाल निशातगंज में कपड़े की दुकान पर काम करने वाली उनकी भतीजी के पास पहुंचा। पवन ने कहा कि तुम्हारी बहन मेरे कमरे पर है। वह उससे लड़ाई कर रही है। चलकर बहन को समझा दो। भतीजी पवन के साथ उसके घर पहुंची तो युवती बेड पर मृत पड़ी थी। उसके गले पर कट का निशान था। पिता का आरोप है कि पवन बरनवाल उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया। वहां, दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। आरोपित का भाई पुलिस विभाग में है। इस वजह से पुलिस ने अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। परिवार में युवती का एक छोटा भाई हैं। पिता पहले प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ समय से वह घर पर ही हैं। इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। संकल्प वाटिका के पास से भाग निकला आरोपी मृतका के भाई का आरोप है कि उनकी चचेरी बहन ने जब पुलिस को सूचना देने के लिए कहा तो वह टालने की कोशिश करने लगा। पवन ने कहा कि चलो तुम्हारे घर चल रहे हैं। चचेरी बहन को लेकर बाइक से हजरतगंज के लिए निकला और संकल्प वाटिका के पास उतारकर भाग गया। पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान पवन बरनवाल से युवती की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपित पवन बरनवाल मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला है। पंखे से बंधा था साड़ी का फंदा, बेड पर मिला शव भाई का आरोप है कि चचेरी बहन कमरे पर पहुंची तो उसका शव बेड पर पड़ा था। साड़ी का फंदा पंखे से लटका हुआ था। आरोपित पवन ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए साड़ी पंखे से लटका दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।