विभिन्न मांगों को लेकर गरजे शिक्षक
Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के बाहर धरना दिया। शिक्षकों ने लंबित मामलों के निस्तारण और वेतन वृद्धि की मांग की। पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय पर गुरुवार को शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की। मुख्य वक्ता पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में यह अनुभव किया गया कि वेतन वृद्धि तथा सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान में लापरवाही हो रही है। कहा कि आपकी एकता से ही सभी उपलब्धियों की प्राप्ति हो सकती है। डॉ. प्रभाकर द्विवेदी व अनुज पांडेय ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का यह दायित्व है कि अपने वरिष्ठ साथियों के प्रकरणों का निस्तारण कराए।
इसी के साथ सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन तथा नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा जैसे मांगों के लिए संघर्ष करने को हम सभी तत्पर हैं। इस अवसर पर चंद्रकांत शुक्ल, आलोक शुक्ल, अमित सिंह, राम प्रकाश पांडेय, जगदीश प्रसाद, रविंद्र कुमार त्रिपाठी, रामचंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, श्री कौशलेश तिवारी, डॉ. चंद्रमणि शुक्ल, श्वेता दुबे आदि लोगों ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।