Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHailstorm Damages Multiple Vehicles in Gorakhpur Glass Breakage Reported
ओला गिरने से दर्जनों गाड़ियों के शीशे टूटे
Gorakhpur News - गोरखपुर में ओला गिरने से गोलघर क्षेत्र में कई चार पहिया वाहनों के शीशे टूट गए। सिटी मॉल के पास और मंगलम टॉवर के बाहर खड़ी गाड़ियों का भी नुकसान हुआ। व्यापारी समीर राय के अनुसार, तेज रफ्तार गाड़ियों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 08:27 PM

गोरखपुर। ओला गिरने से गोलघर में कई चार पहिया वाहनों के शीशे टूट गए। पार्क रोड के पास सिटी मॉल के सामने कार का शीशा टूटा। वहीं मंगलम टॉवर के बाहर खड़ी गाड़ियों का भी शीशा टूट गया। व्यापारी समीर राय ने बताया कि आंख से सामने ही छह कार के शीशे टूट गए। तेज रफ्तार गाड़ियों के वाहन के शीशे अधिक टूटे। काली मंदिर के पास चार पहिया वाहनों का पार्ट्स बिक्री करने वाले हरीश करमचंदानी ने बताया कि ओला गिरने से शीशा टूटी दस कारें वर्कशाप में आईं। एक शीशा बदलने में ग्राहकों का 3000 से 5000 रुपये खर्च हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।