Delayed School Dress Allowance Uttar Pradesh Parents Await 1200 for 32 Days एक माह बाद भी खातों में नहीं पहुंचा यूनीफार्म एवं जूते-मोजे का पैसा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDelayed School Dress Allowance Uttar Pradesh Parents Await 1200 for 32 Days

एक माह बाद भी खातों में नहीं पहुंचा यूनीफार्म एवं जूते-मोजे का पैसा

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विभागीय हिलाहवाली के कारण बच्चों के स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे का पैसा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
एक माह बाद भी खातों में नहीं पहुंचा यूनीफार्म एवं जूते-मोजे का पैसा

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विभागीय हिलाहवाली के कारण बच्चों के स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे का पैसा 32 दिन बाद भी खातों तक नहीं पहुँचा। नया सत्र शुरू एक़ माह से अधिक दिन बीतने के बाद भी बच्चों के माता-पिता के खातों में ड्रेस, जूते-मोजे और बैग के 1200 रुपये अभी तक नहीं पहुंचे हैं। यह पैसा सत्र शुरू होने से पहले या सत्र के शुरुआती दिन में भेजने का प्रावधान है ताकि बच्चे पहले दिन से नए ड्रेस, जूते-मोजे में नए बैग के साथ आ सकें। यह रकम प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के 1.92 करोड़ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को दी जानी थी।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए सरकार उनके माता-पिता के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफार के माध्यम से 1200 रुपये भेजती है लेकिन एक अप्रैल से सत्र शुरू हुआ और मई का भी एक दिन बीत गया परन्तु रकम अभी तक छात्र-छात्राओं के माता-पिता के खाते में नहीं पहुंच सकी है। शिक्षकों की मानें तो सत्र शुरू होते ही जब बच्चे नए ड्रेस, जूते-मोजे व बैग लेकर स्कूल आते हैं तो उनके मन में उत्साह रहता है। इस 1200 रुपये में से 1100 रुपये दो सेट यूनिफार्म, एक स्वेटर, एक सेट जूत्ता मौजा, एक बैग व 100 रुपये स्टेशनरी के होते है। स्कूल ड्रेस नहीं होने से काफी बच्चे स्कूल आने में आनाकानी करते हैं। उन्होंने मांग की कि 15 मई तक हर हाल मे उक्त धनराशि अविभावकों के खाते में हस्तांतरित की जाय, ताकि परिषद के बच्चें भी नए यूनिफार्म में स्कूल आ सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।