Land Grabbing Attempt in Ulda Village Six Injured in Attack by Goons भूमि कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Grabbing Attempt in Ulda Village Six Injured in Attack by Goons

भूमि कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में बुधवार को दबंगों ने जबरन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
भूमि कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में बुधवार को दबंगों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध पर दबंगों ने लाठी डंडा व सरिया से मारपीट कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घटना को लेकर भुक्तभोगी ने आरोपियों के विरुद्ध नवाबगंज थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा गांव निवासी एक दबंग युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर बुधवार को लाठी डंडा व सरिया आदि लेकर मुन्ना लाल की जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने लगा। मामले की जानकारी होने पर मुन्ना लाल व उनके परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने भुक्तभोगी मुन्ना लाल पटेल व उनके परिजनों को मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया।

सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कौड़िहार सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।