गेहूं क्रय केंद्रों की दशा खराब, लक्ष्य पूरा होना मुश्किल
Gangapar News - कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद की स्थिति काफी चिन्ताजनक है। खुले बाजार
तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद की स्थिति काफी चिन्ताजनक है। खुले बाजार और सरकरी खरीद के रेट में कोई अन्तर नहीं है। इसलिए किसान क्रय केंद्रों को गेहूं न देकर गांवों में गेहूं खरीद के लिए घूम रहे व्यापारियों को अपना गेहूं तौल रहे हैं। हालांकि गेहूं क्रय केंद्र अथवा घर पर तौल कराने के क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से बराबर सम्पर्क किया जा रहा है। कोरांव हाट शाखा केंद्र पर बुधवार तक 68 किसानों से 3702 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि जो किसान केंद्र पर आ रहे हैं उनके लिए गेहूं की तौल में कोई दिक्कत नहीं है।
बैठने और पीने के पानी के साथ गुड़ और पानी की भी व्यवस्था है। बुधवार को सेमरी बाघराय गांव के किसान मुन्नी लाल से 26 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।