सभी एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें
हरिद्वार,संवाददाता। श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक का आयोजन निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में किया गया। बैठक में प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा

श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की गुरुवार को निर्मल विरक्त कुटिया परिसर में हुई बैठक में प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रतिनिधि जत्थेदार करनवीर सिंह का स्वागत किया गया। जत्थेदार ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। इसके साथ ही बच्चों में अपने धर्म और दस गुरु की शिक्षा का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान की ओर से हरिद्वार में बड़ा समागम आयोजित किया जाएगा। इसमें हजारों संगतें बाग लेंगी। कहा कि समागम में समस्त गुरुद्वारों के प्रधान अपनी समस्याएं एसजीपीसी के समक्ष रख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।