हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंची। भक्तों ने डोली का स्वागत पुष्प वर्षा और जयघोषों से किया। डोली की यात्रा गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर से शुरू हुई थी।...

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली गुरुवार को हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंच गई। साढ़े तीन बजे के करीब डोली मंदिर परिसर में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा और बम बम भोले के जयघोषों से स्वागत किया। डोली के धाम पहुंचते ही सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। गुरुवार सुबह गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तों की मौजूदगी में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में भक्तों और स्थानीय लोगों द्वारा बाबा केदार की डोली के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया गया।
हालांकि दोपहर से केदारनाथ में मौसम खराब हो गया। हल्की बारिश हुई। डोली 3 बजे करीब बेस कैंप पहुंची जबकि इसके बाद साढ़े तीन बजे डोली ने केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मंदिर परिसर में डोली के पहुंचते ही चारों ओर जय बाबा केदार और बम-बम भोले के जयघोषों के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सेना की 6 ग्रिनेडियर के जवानों द्वारा बैंडों की मधुर धुनों के बीच केदारनाथ में माहौल भक्तिमय बना रहा। मंदिर परिसर में बाबा के भक्त बैंड की धुनों पर नृत्य करते रहे। इधर, डोली के साथ ही केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग भी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग भी धाम पहुंच गए हैं। इधर, डोली के धाम पहुंचते ही बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा डोली को भंडारगृह में रखा गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण सहित बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ में मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।