UP Top News Today: यूपी में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर ट्रक से टकराई बस
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। गुरुवार की सुबह-सुबह गोरखपुर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई कई स्थानों पर ओले भी गिरे। उधर, गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर भोर में सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हो गए उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

UP Top News Today 01 May 2025: पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। गुरुवार की सुबह-सुबह गोरखपुर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई कई स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों ने छह मई तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है।
उधर, गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की भोर में सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की वजह फोरलेन के किनारे खड़ी बालू दली ट्रक रही। गोरखपुर की तरफ आ रही यह बस उसी ट्रक से टकरा गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
सरहद की तरह बंटा परिवार, 3 बेटियां हिन्दुस्तानी, 1 पाकिस्तानी; पसोपेश में मां
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिक और उनके परिवार चिंता में हैं। ऐसा ही एक परिवार बरेली के नवाबगंज का भी है, जहां पाकिस्तानी मां की तीन बेटियां हिन्दुस्तानी और एक पाकिस्तानी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सरहद की तरह बंटा परिवार, 3 बेटियां हिन्दुस्तानी, 1 पाकिस्तानी; पसोपेश में मां
राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित…क्या बोल गए ओमप्रकाश
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पहलगाम हमले को लेकर पूछे एक सवाल पर अजीबोगरीब बयान दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राजभर के लड़के को पैसे देंगे तो नकली कट्टा खोजेगा और पंडित…क्या बोल गए ओमप्रकाश
UP Weather: गर्मी से राहत, बारिश-झोंकेदार हवा से मई का आगाज; हुई ये भविष्यवाणी
यूपीवालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है। मई महीने का आगाज बारिश और झोंकेदार हवाओं से हो रहा है। गुरुवार को पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक सुबह से ही बारिश-बदली का माहौल बना हुआ है। सवा नौ बजते-बजते गोरखपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ बादल गरजने, बारिश और बिजली चमकने का ये सिलसिला छह मई तक जारी रह सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: गर्मी से राहत, बारिश-झोंकेदार हवा से मई का आगाज; हुई ये भविष्यवाणी
पाकिस्तान से तनाव के बीच लखनऊ में 11 से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल, तैयारी पूरी
पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। वहीं डिफेंस कॉरिडोर सरोजनीनगर लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री तैयार है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्मोस फैक्टरी का उद्घाटन 11 मई को करेंगे। मिसाइल को डीआरडीओ और रूस की एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया कंपनी ने तैयार किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पाकिस्तान से तनाव के बीच लखनऊ में 11 से बनने लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल, तैयारी पूरी
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही पीछे पड़ गया शोहदा, ब्लॉक किया तो दी रेप की धमकी
फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट क्या की वो पीछे ही पड़ गया। शोहदे की हरकतों से त्रस्त होकर पीसीएस की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फेसबुक पर उसे ब्लॉक कर दिया। इससे नाराज शोहदे ने छात्रा को फोन कर गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी दी। डरी छात्रा ने परिवारीजन को जानकारी दी। इसके बाद आरोपित के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही पीछे पड़ गया शोहदा, ब्लॉक किया तो दी रेप की धमकी
काकोटी के बाद एलयू के 1 और शिक्षक के बयान पर हंगामा, रजिस्ट्रार ने थमाया नोटिस
लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. माद्री काकोटी के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस (आईएमएस) संस्थान के संविदा शिक्षक डॉ. सौरव बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने शिक्षक पर विधिक कार्रवाई के साथ बर्खास्तगी की मांग पर प्रदर्शन किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: काकोटी के बाद एलयू के 1 और शिक्षक के बयान पर हंगामा, रजिस्ट्रार ने थमाया नोटिस
यूपी के इस शहर में एक और यूनिवर्सिटी जल्द, सीएम योगी ने किया एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर में वानिकी एवं उद्यान विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है। यह गोरखपुर का पांचवां विश्वविद्यालय होगा। अभी गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इस शहर में एक और यूनिवर्सिटी जल्द, सीएम योगी ने किया एलान
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।