Prana Pratishtha Ceremony of Lord Ghantakarn s Temple in Chamba on Akshay Tritiya घंटाकर्ण मंदिर में देवलिंग और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsPrana Pratishtha Ceremony of Lord Ghantakarn s Temple in Chamba on Akshay Tritiya

घंटाकर्ण मंदिर में देवलिंग और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई

अक्षय तृतीया के अवसर पर चम्बा के घण्डियाल गांव में भगवान घण्टाकर्ण के नवनिर्मित मंदिर में देव लिंग एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। भक्तों ने हवन पूजन के बाद भगवान का दर्शन किया और मन्नत मांगी। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 1 May 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
घंटाकर्ण मंदिर में देवलिंग और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चम्बा के घण्डियाल गांव में भगवान घण्टाकर्ण के नवनिर्मित मन्दिर में देव लिंग एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। क्षेत्र के समस्त श्रदालुओं ने मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। बुद्धवार को चम्बा ब्लॉक के घण्डियाल गाँव मे घण्टाकर्ण के नवनिर्मित मंदिर में हवन पूजन कर देवलिंग स्थापना एवं मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गयी। सुबह से मन्दिर प्रांगण में हवन व पूजा का आयोजन किया गया। जिसके बाद भक्तों ने भगवान घण्टाकर्ण का दर्शन कर मन्नत मांगी।भगवान घण्टाकर्ण के पश्वा कुलबीर सजवाण ने भक्तों को पीले चावल का तिलक लगा कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, मण्डल अध्यक्ष नीरज खत्री, मन्दिर समिति के संरक्षक वीरेंद्र सजवाण, जगमोहन सिंह, मन्दिर समिति के अध्यक्ष दिगपाल सिंह सजवाण, सचिव विशन सिंह, उम्मेद सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।