हर तीसरे दिन कौंधियारा में हो रही चोरी की वारदात
Gangapar News - कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए
थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। एक तरफ चोरों के हौसले बुलंद है। वहीं पुलिस किसी घटना का खुलासा करने में असमर्थ है। थाना क्षेत्रों में पिछले एक माह के दौरान दर्जन भर से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी है। एक भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। थाना क्षेत्र के इर्द गिर्द के गांवों में दिनों दिन चोरों का आतंक चरम पर है। चोर लगातार इलाके में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। हालत यह है कि इलाके में बढ़ी चोरी की घटना से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं।
रात छोड़ दिन को भी चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला जारी निवासी चंद्रप्रकाश अग्रहरि के यहां लगभग 25 लाख, प्यारे लाल के यहां लगभग पांच लाख, बीती रात कौधियारा थाना क्षेत्र के जारी चौकी अंतर्गत शांतिनगर में अखिलेश गुप्ता के घर से 50 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख के आभूषण चुरा ले भागे। पीड़ित अखिलेश गुप्ता द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। वहीं घटना वाली रात प्रदीप गुप्ता पुत्र स्व रामनरेश साहू के यहां से चोरों ने सेंध लगाकर घरेलू सामान पार कर दिया जबकि अमर बहादुर पुत्र स्व छोटे लाल के यहां सेंध लगाने के बाद चोरी करने में नाकाम रहे। ग्रामीणों की माने तो अब तक एक माह के भीतर कौंधियारा थाना क्षेत्र में दर्जनों बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन पुलिस एक भी मामले में खुलासा नहीं कर पायी है। जारी बाजार के गल्ला मंडी में शनिवार की बीती रात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पार कर दिए थे। जारी बाजार निवासी चंद्र प्रकाश अग्रहरी पुत्र रमाशंकर अग्रहरी शनिवार को परिवार सहित शादी समारोह में रायबरेली गए हुए थे। रविवार को सुबह पांच बजे जब वापस आए तो देखा घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। मामले को देखते हुए व्यापार मंडल ने एसीपी कौंधियारा से मिलकर पुलिसिया कार्रवाई के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस को लगातार हो रहे चोरी की घटना से ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया जा रहा है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रही है। कारण यह है कि लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद भी पुलिस की नींद ना खुलना ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर रहा है। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों के गैंग का खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।