International Labor Day Celebrations in Schools Highlight Importance of Workers स्कूलों में जागरूकता के साथ मना श्रमिक दिवस, सहायक कर्मी हुए सम्मानित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsInternational Labor Day Celebrations in Schools Highlight Importance of Workers

स्कूलों में जागरूकता के साथ मना श्रमिक दिवस, सहायक कर्मी हुए सम्मानित

Muzaffar-nagar News - स्कूलों में जागरूकता के साथ मना श्रमिक दिवस, सहायक कर्मी हुए सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 1 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में जागरूकता के साथ मना श्रमिक दिवस, सहायक कर्मी हुए सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस नगर के शिक्षण संस्थानों में उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने श्रमिक दिवस पर अपनी प्रस्तुतियां दी। वहीं विद्यालयों में शिक्षक, प्रधानाचार्य, बच्चों सहित की सेवा में लगे सभी सहायक कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया तथा नई पीढ़ी को उनके संघर्षों से प्ररेणा लेने की सीख दी। शहर के वर्ल्ड विजन स्कूल में श्रमिक दिवस पर विद्यालय में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित किया। कक्षा दसवीं की छात्रा आव्या अरोरा ने श्रमिक दिवस पर अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा कि हमारे जीवन में श्रम का विशेष महत्व है।

वहीं, एमजी पब्लिक स्कूल में भी विद्यालय के सहायक कर्मचारियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नन्हें मुन्ने बच्चों ने सवेरे हैंड मेड ब्लेसिंग कार्ड और फूल प्रदान करते श्रमिक दिवस मनाया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि परिश्रम ही महान बनाता है। ईमानदारी और परिश्रम से ही हम जीवन में सफलता अर्जित करते हैं। सहयक कर्मियों ने अपील करी कि वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए मनाया। विद्यार्थियों ने श्रमिकों के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि ये लोग ही हमारी सभी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करते हैं, तथा विद्यार्थियों उनको अपने द्वारा बनाए गए कार्ड भेंट किए। प्रधानाचार्या ऋचा तिवारी ने श्रमिक दिवस के महत्व को बताते हुए उनकी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित भी किया। पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। छात्रों ने श्रमिकों के महत्व और उनके योगदान को दर्शाते हुए नाटक, गीत और भाषण प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल में कार्यरत सभी सहायकों, सफाई कर्मियों, सुरक्षा गार्डो और अन्य कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने कहा कि श्रमिक हमारे समाज की रीढ़ है, उनके बिना किसी भी संस्था या देश की प्रगति संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।