How will be the weather in May 2025 IMD May weather rain storm warning heat wave heat warning मई में गर्मी से होगा हाल बेहाल, क्या लू के थपड़ों से राहत दिलाएगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़How will be the weather in May 2025 IMD May weather rain storm warning heat wave heat warning

मई में गर्मी से होगा हाल बेहाल, क्या लू के थपड़ों से राहत दिलाएगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम

भारत में मई महीने में सामान्य से ज्यादा गरमी पड़ने का अंदेशा जताया गया है। लेकिन कभी-कभी आने वाली आंधी और बारिश लोगों को कुछ राहत पहुंचा सकती हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
मई में गर्मी से होगा हाल बेहाल, क्या लू के थपड़ों से राहत दिलाएगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मौसम

देश के मैदानी राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि इस बार मई महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा सामान्य से ज्यादा चढ़ सकता है। हालांकि, आईएमडी ने यह भी बताया कि गरमी उतनी भयानक नहीं होगी जितनी 2024 में देखने को मिली थी, क्योंकि बीच-बीच में आंधी और बारिश राहत दे सकती हैं।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगा के मैदानी इलाकों में इस बार लू (हीटवेव) के दिन सामान्य से एक से चार दिन ज्यादा रह सकते हैं। इसके अलावा गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना से लगते हिस्सों और उत्तर कर्नाटक में भी लू के ज्यादा दिन देखने को मिल सकते हैं।

क्या है राहत की खबर?

हालांकि, राहत की बात यह है कि देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का असर कम रहेगा। उत्तर भारत में औसत से 109% ज्यादा बारिश हो सकती है।

कर्नाटक में भी होगी राहत की बारिश

कर्नाटक में मई की तपिश के बीच आईएमडी ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय दबाव के चलते बेंगलुरु रूरल, कोलार, चिक्कबल्लापुर, रामनगर, मैसूर, चामराजनगर, हासन, तुमकुर, दावणगेरे, बेल्लारी समेत कई ज़िलों में 6 मई तक बारिश जारी रह सकती है।

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईएमडी ने 1 से 3 मई तक बारिश, बादल और गरज-चमक के आसार जताए हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा, कभी-कभी 50 तक) के साथ बारिश और धूलभरी आंधी आ सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी।

हिमाचल में राहत की बारिश

हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने निचले और मध्य पहाड़ी ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर, शिमला और सिरमौर में बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई। ऊना जिले में सबसे ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि शिमला 15.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा।