Teachers Protest for Old Pension Restoration and 15 Demands in Bahraich पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय को घेरा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTeachers Protest for Old Pension Restoration and 15 Demands in Bahraich

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय को घेरा

Bahraich News - बहराइच में प्राथमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली और 15 मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय के बाहर धरना दिया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय को घेरा

बहराइच,संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। दो घंटे तक परिसर में हजारों की संख्या में शिक्षक धरने पर डटे रहे। कहा कि उनकी जायज मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल्द ही सरकार ने उनकी मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने कहा कि 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाल किया जाना चाहिए।

वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना चाहिए। कहा कि सभी प्रकार केअंतर्जनपदीय स्थानांतरण , सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना , विद्यालय की संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार होना चाहिए। विजय उपाध्याय ने कहा कि विकलांग शिक्षकों के लिए दिव्यांग वाहन भत्ता की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन विभाग इन समस्याओं को नज़रंदाज़ कर रहा है। कहा कि शिक्षक समस्याओं के प्रति उपेक्षा शिक्षक बर्दास्त नही करेंगे। यह आंदोलन की शुरुआत है। अगर विभागीय अधिकारियों की निंद्रा न टूटी तो और बड़े आंदोलन का ऐलान प्रांतीय नेतृत्व करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन , पदोन्नति , स्थानांतरण काफी दिनों से लंबित है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी अधिकारी को रुचि नहीं है। अब संघर्ष के बिना कुछ नहीं होगा। कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक एक जुट है और संघ के आवाहन पर हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। विनय सिंह, सुरेश सरोज,महेंद्र पाल सिंह, उमाप्रसाद,कृपा शंकर दूवे, सुखदराज सिंह,तनवीर आलम,चंचरिक पाण्डेय, उमाकांत तिवारी,अमित मिश्रा, राकेश यादव,विनोद कुमार पांडे, तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,अनिल सिंह,जय सुख लाल मिश्रा,डॉ चन्द्र शेखर नागवंशी,सतीस कुमार पांडेय,संध्या सिंह,सुनील मिश्र, धर्मेंद्र अवस्थी, वीरेंद्र कुमार ओझा,मोहम्मद जुबैर,के के वर्मा, धर्मवीर भारती,सौरभ बंसल,फैज मोहम्मद,राजेश कुमार गुप्ता, रवींद्र प्रताप सिंह,कैलाश चंद्र,शैलेंद्र कुमार वर्मा,सुग्रीव वर्मा,रजनीश उपाध्याय,अभय राज मिश्रा,प्रभात कुमार,भारत शुक्ला,ज्ञान प्रकाश पांडे, मनीष मौर्य,राज कुमार पांडे,देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।