Two Young Men Attempt Suicide by Poisoning After Family Disputes डांट से नाराज होकर युवक ने खाया जहर, हालत बिगड़ी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTwo Young Men Attempt Suicide by Poisoning After Family Disputes

डांट से नाराज होकर युवक ने खाया जहर, हालत बिगड़ी

Etah News - डांट से नाराज होकर दो युवकों ने जहर खा लिया। विवेक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ उसके परिवार ने बताया कि उसने किसी बात पर नाराज होकर जहर पी लिया। दूसरी तरफ, विक्रम ने भी कहासुनी के बाद कीटनाशक पी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 1 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
डांट से नाराज होकर युवक ने खाया जहर, हालत बिगड़ी

डांट से नाराज होकर युवक ने जहर खा लिया। जहर खाने से हालत बिगड़ गई। युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया। दूसरी तरफ एक अन्य युवक ने भी जहर खा लिया। थाना मलावन के गांव हसनपुर निवासी विवेक को गुरूवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने चिकित्सकों को बताया कि किसी बात को लेकर डांट दिया, जिसके बाद युवक ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया। दूसरी तरफ थाना मिरहची के गांव हजरतपुर निवासी विक्रम को परिवारीजन गुरूवार सुबह मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि कहासुनी के बाद मक्का की फसल में लगाई जाने वाली कीटनाशक दवाई पी ली।

हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।