Revitalization of Historic Teliya Pond in Chitbaragaon Ballia Begins with 1 Crore Funding ऐतिहासिक तेलिया पोखरा को चमकाने का कार्य शुरू, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRevitalization of Historic Teliya Pond in Chitbaragaon Ballia Begins with 1 Crore Funding

ऐतिहासिक तेलिया पोखरा को चमकाने का कार्य शुरू

Balia News - चितबड़ागांव, बलिया में पांच दशक पुराने तेलिया पोखरा को सुंदर बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री वंदन योजना के तहत एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पानी निकालने के बाद सीढ़ियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 1 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
ऐतिहासिक तेलिया पोखरा को चमकाने का कार्य शुरू

चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के बाजार में स्थित करीब पांच दशक पुराने ऐतिहासिक तेलिया पोखरा को सुंदर व आकर्षक बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। फिलहाल पम्पिंग सेट के माध्यम से पोखरा के पानी को निकाला जा रहा है। पूरा पानी निकालने के बाद नीचे से पोखरे की तल से करायी जाएगी। टूट-फूट चुकी सीढ़ियों की मरम्मत भी करायी जाएगी। अति प्राचीन तेलिया पोखर पांच दशक पहले तक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था। धीरे-धीरे पोखरे की पक्की सीढ़ियों पर अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के भवन बनवा लिए गए। इससे पोखरे का अस्तित्व ही संकट में आ गया। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री वंदन योजना के तहत इस ऐतिहासिक पोखरे के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

धनराशि प्राप्त होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल पंप सेट लगाकर पोखरे का पानी निकाला जा रहा है। ताकि पोखरे का पानी पूरा सुखाकर नीचे से सफाई और सीढ़ियों आदि का निर्माण कराया जा सके। सुंदरीकरण में सबसे बड़ी बाधा पोखरे की भूमि पर किया गया अतिक्रमण है। स्थानीय लोगों के अनुसार अतिक्रमण हटाए बिना पोखरे का सुंदरीकरण संभव नहीं है। इस सम्बंध में नपं के चेयरमैन अमरजीत सिंह का कहना है कि प्रथम चरण में पोखरे का पानी निकालकर कूड़े-कचरे को बाहर किया जाएगा। राजस्व विभाग की टीम पोखरा के जमीन की पैमाइश और सीमांकन करेगी। इसके बाद अतिक्रमण हटाते हुए सुंदरीकरण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।