अब रीयल टाइम में पकड़ेंगे बीमारियों के सुराग
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी को और मजबूत

बहराइच, संवाददाता। टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब रोगों की रीयल टाइम डिजिटल निगरानी करने के लिए यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) का दायरा बढ़ाया गया है, जिसमें अब वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली छह और बीमारियों को भी शामिल किया गया है। डिजिटल निगरानी व्यवस्था लागू कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि यूडीएसपी प्रदेश सरकार की ओर से विकसित एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसकी शुरुआत कोविड-19 के बाद डेंगू, मलेरिया, टाइफॉयड जैसी 12 चिन्हित (अधिसूचित) बीमारियों की निगरानी के लिए की गई थी।
अब इस प्लेटफ़ॉर्म में पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, काली खांसी और टिटनेस जैसी छह और बीमारियों को शामिल किया गया है, जिससे इन जानलेवा बीमारियों का जल्दी पता चलेगा और रोकथाम के लिए समय रहते कार्रवाई करना संभव हो सकेगा। एसीएमओ डॉ. संतोष राणा ने बताया कि अब हर केस का डेटा तुरंत अपलोड होगा, जिससे यह जानना आसान होगा कि किस क्षेत्र में बीमारी बढ़ रही है। इससे टीकाकरण योजनाएं बेहतर बनेंगी और जल्दी प्रतिक्रिया संभव होगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक जिले में पोलियो के 65, खसरा-रूबेला के 212, डिप्थीरिया का एक और काली खांसी के 3 संभावित मामलों की पहचान की गई है। ये सभी लक्षणों के आधार पर संभावित केस थे, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी संभावित मामलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें से दो मामलों में मीजल्स (खसरा) और एक मामले में रूबेला की पुष्टि हुई है। शेष सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।