DM Inspects One Stop Center in Bahraich Finds Poor Hygiene and Delays केंद्र प्रशासक को हटाने व प्रोबेशन अधिकारी के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsDM Inspects One Stop Center in Bahraich Finds Poor Hygiene and Delays

केंद्र प्रशासक को हटाने व प्रोबेशन अधिकारी के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट

Bahraich News - बहराइच में वन स्टॉप सेंटर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गंदगी, अभिलेखों की कमी और भोजन परोसने में देरी देखी गई। डीएम ने केंद्र प्रशासक को हटाने और जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र प्रशासक को हटाने व प्रोबेशन अधिकारी के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट

बहराइच,संवाददाता। शहर के गेंदघर परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर का गुरुवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। बेतरतीब पड़े अभिलेख, भोजन परोसने में देरी व सेंटर में फैली गंदगी को देखकर डीएम के तेवर तल्ख हुए। मौके पर ही केंद्र प्रशासक रचना कटियार को हटाने व जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं। डीएम के रवैए से विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। डीएम ने कहा कि दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम मोनिका रानी दोपहर वन स्टाप सेंटर पर पहुंच गई। परिसर में चारों ओर फैली गंदगी पर नाराज हुई।

इसके बाद वहां निवासरत महिलाओं से भोजन के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने भोजन न मिलने की बात कही तो डीएम सीधे रसोईघर में पहुंच गईं। केंद्र प्रशासक रचना कटियार को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद उपस्थिति पंजिका, पीड़ित महिला आमद पंजिका, रसोईघर, स्टाक सहित अन्य पंजिकाओं का निरीक्षण किया। सेंटर का साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रख-रखाव सही न पाये जाने पर डीएम ने केन्द्र प्रशासक रचना कटियार को हटाये जाने का निर्देश दिया। भोजन से सम्बन्धित शासनादेश भी केन्द्र पर उपलब्ध न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान भोजन सामग्री क्रय इत्यादि की टेण्डर प्रक्रिया में शिथिलता बरतने व अत्यधिक विलम्ब होने एवं पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरूद्ध शासन को पत्र लिखे जाने का भी निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।