शहर में शहीद भगत सिंह बैडमिंटन कोर्ट तैयार
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। बैंडमिंटन, शतरंज, कैरम आदि से जुड़े खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कैंट बोर्ड रुड़की ने शहीद भगत सिंह ब

बैंडमिंटन, शतरंज, कैरम आदि से जुड़े खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कैंट बोर्ड रुड़की ने शहीद भगत सिंह बैडमिंटन कोर्ट बनाया है। इसका इस्तेमाल कैंट क्षेत्रवासियों के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग कर सकते हैं। आईआईटी परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल को छोड़ दिया जाए तो रुड़की का यह पहला बैडमिंटन कोर्ट है। जहां तमाम सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी। कैंट बोर्ड रुड़की ने कैंट स्कूल परिसर में शहीद भगत सिंह के नाम से बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया है। इसका काम लगभग पुरा हो गया है। बहुत जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा। आधुनिक उपकरणों से लैस इस कोर्ट का इस्तेमाल इस स्कूल के बच्चे, कैंट क्षेत्र के लोग, नगर निगम क्षेत्रवासी कर सकते हैं।
इसके अलावा नगर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर भी रुड़की बस अड्डे के पास मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।