Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMay Day Celebration in Bareilly Workers Honored and Registered
श्रम विभाग ने किया श्रमिकों का पंजीकरण
Bareily News - बरेली में मई दिवस के अवसर पर श्रम विभाग ने आईएमए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई और कुछ श्रमिकों को सम्मानित किया गया। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 1 May 2025 02:54 PM

बरेली। आईएमए सभागार में मई दिवस के अवसर पर श्रम विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कुछ श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले श्रमिकों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। प्रशासन के निर्देश पर श्रम विभाग ने सभागार के बाहर स्टॉल लगाकर श्रमिकों का मौके पर पंजीकरण किया। कई श्रमिकों के पंजीकरण का रिनुअल भी किया गया। इस मौके पर डीएम सीडीओ और लेबर कमिश्नर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।