इकोनॉमी के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी, GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड
अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

GST Collection- अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सरकार के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जीएसटी कलेक्शन पिछले साल अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था जो देश में एक जुलाई, 2017 से न्यू इनडायरेक्ट टैक्स रिजीम लागू होने के बाद का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है। इससे पहले, मार्च 2025 में टैक्स कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये था।
जीएसटी रेवेन्यू 10.7 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल, 2025 के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी रेवेन्यू 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से रेवेन्यू 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये रहा। बीते महीने जारी किया गया ‘रिफंड’ 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस ‘रिफंड’ को समायोजित करने के बाद अप्रैल महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
खबर अपडेट हो रही है...