गवाणी गांव में खुली ग्रामीण बैंक की शाखा
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की गवाणी शाखा परिसर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एक ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को बैंक की सेवाओं और डिजिटल सुविधाओं के बारे में...

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा-गवाणी के नए शाखा परिसर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पोखड़ा ब्लाक के गवाणी क्षेत्र में एक सफल ग्राहक संपर्क कार्यक्रम (आउटरीच प्रोग्राम) का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक की योजनाओं, सेवाओं और डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में बैंक की प्रमुख योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैंक मित्र और ग्राहक सेवा केंद्र संचालन की प्रक्रिया और लाभों पर भी चर्चा की गई। कृषि क्षेत्र से जुड़े एक सफल कृषक भागेंद्र बिष्ट ने अपनी सफलता की कहानी साझा की, जिससे अन्य कृषकों को प्रेरणा मिली और उन्हें बैंक से ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को लोकप्रिय बनाने और सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीन गोयल, शाखा प्रबंधक अजीत सिंह, प्रभुशरण बुढ़ाकोटी, राकेश पोखरियाल, जितेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।