₹97 वाले बैंक शेयर पर एक्सपर्ट कॉन्फिडेंट, आने वाले हैं इसके 2 आईपीओ
Canara bank share price: वर्तमान में केनरा बैंक के शेयर 2% टूटकर 97 रुपये पर आ गए हैं। यह शेयर 3 मार्च 2025 को 78.58 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है।
Canara bank share price: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के शेयर पर अब निवेशकों की नजर है। दरअसल, केनरा बैंक की म्यूचुअल फंड शाखा- केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार केनरा रोबेको आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटरों द्वारा 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) होगी, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा।
कौन बेच रहा कितनी हिस्सेदारी
ओएफएस के तहत केनरा बैंक 2.59 करोड़ इक्विटी शेयरों का विनिवेश करने के लिए तैयार है जबकि ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एन.वी. (जिसे पहले रोबेको ग्रुप एन.वी. के नाम से जाना जाता था) 2.39 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केनरा रोबेको का आईपीओ लगभग ₹800-1000 करोड़ का होने का अनुमान है। चूंकि केनरा बैंक ऑफर फॉर सेल शेयरों का लगभग 52% बेच रहा है, इसलिए बैंक को इश्यू से लगभग ₹500 करोड़ मिलने का अनुमान है। केनरा बैंक के पास केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में 51% हिस्सेदारी है, जबकि ओरिक्स कॉर्पोरेशन एएमसी में शेष स्वामित्व को नियंत्रित करता है।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ
इसके अलावा केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भी आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ प्रवर्तकों और एक निवेशक द्वारा 23.75 करोड़ शेयर की पूर्ण बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा। बिक्री पेशकश के तहत केनरा बैंक 13.77 करोड़ शेयर बेचेगा, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड 47.5 लाख शेयर बेचेगा और पंजाब नेशनल बैंक 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है। बता दें कि केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित एक संयुक्त उद्यम है। इसके पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है तथा एचएसबीसी समूह की एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
केनरा बैंक के शेयर का हाल
वर्तमान में केनरा बैंक के शेयर 2% टूटकर 97 रुपये पर आ गए हैं। यह शेयर 3 मार्च 2025 को 78.58 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 129.35 रुपये है। शेयर का यह भाव जून 2024 में था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मिंट को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की एक्सपर्ट सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि केनरा रोबेको एएमसी आईपीओ से पहले केनरा बैंक के शेयरों में निवेश करना एक रणनीतिक कदम हो सकता है, क्योंकि एएमसी में बैंक की हिस्सेदारी बिक्री से महत्वपूर्ण पूंजी जुटाई जाएगी। इसका उपयोग बैंक की बैलेंस शीट मजबूत करने के लिए किया जा सकता है। एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ बैंक, उधार लेने की लागत को कम कर सकता है और अपनी समग्र वित्तीय स्थिरता को बढ़ा सकता है। श्रीवास्तव ने कहा कि आईपीओ से पहले केनरा बैंक के शेयरों में निवेश करना लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छी रणनीति हो सकती है।