Adani Enterprises Q4 Results posted posted 3 845 crore rupees Profit jump 756 percent share may focus 2 may अडानी की इस कंपनी को 756% का बंपर प्रॉफिट, तिमाही रिपोर्ट ने चौंकाया, अब फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Enterprises Q4 Results posted posted 3 845 crore rupees Profit jump 756 percent share may focus 2 may

अडानी की इस कंपनी को 756% का बंपर प्रॉफिट, तिमाही रिपोर्ट ने चौंकाया, अब फोकस में रहेंगे शेयर

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 756% नेट प्रॉफिट बढ़ गया है और यह 3,845 करोड़ रुपये पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी को 756% का बंपर प्रॉफिट, तिमाही रिपोर्ट ने चौंकाया, अब फोकस में रहेंगे शेयर

Adani Enterprises Q4 Results: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार, 1 मई को मार्च तिमाही के अपने चौंकाने वाले नतीजे जारी कर दिए। अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 756% नेट प्रॉफिट बढ़ गया है और यह 3,845 करोड़ रुपये पर आ गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 451 करोड़ रुपये था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अडानी विल्मर (AWL) की 13.5% हिस्सेदारी बिक्री रही। दरअससल, इससे कंपनी को 3,286 करोड़ रुपये के बंपर लाभ हुआ। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 2,290 रुपये पर बंद हुए थे। आज गुरुवार को बाजार में छुट्टी है। ऐसे में कल शुक्रवार को यह शेयर फोकस में रह सकता है।

रेवेन्यू में गिरावट

हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशनल रेवेन्यू मार्च 2025 की तिमाही में 7.5% घटकर 26,966 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 29,180 करोड़ रुपये था। ऑपरेशनल के मोर्चे पर अडानी एंटरप्राइजेज की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन या ईबीआईटीडीए से पहले की कमाई में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 19% की बढ़ोतनरी देखी गई, जो मार्च 2024 तिमाही में ₹3646 करोड़ से बढ़कर ₹4,346 करोड़ हो गई। इसके अलावा, कंपनी बोर्ड ने विभिन्न माध्यमों से 15,000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने को भी मंजूरी दी।

ये भी पढ़ें:भारत- पाक तनाव के बीच रॉकेट बना यह शेयर, 14 दिन में ₹1648 पर पहुंचेगा भाव!
ये भी पढ़ें:इकोनॉमी के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी, GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड

अडानी समूह ने क्या कहा?

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, "अडानी एंटरप्राइजेज में, हम ऐसे व्यवसाय बना रहे हैं जो भारत के इंफ्रा और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे।" अडानी ने कहा कि जैसे-जैसे हम एनर्जी संक्रमण, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और माइनिंग सेवाओं में आगे बढ़ रहे हैं, हम नए बाजार लीडर्स का निर्माण कर रहे हैं जो आने वाले दशकों में भारत की विकास कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।