Underground Cable Cut on Nadan Mahal Road Causes Power Outage केबल काटने पर जेसीबी ड्राइवर व मालिक पर मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUnderground Cable Cut on Nadan Mahal Road Causes Power Outage

केबल काटने पर जेसीबी ड्राइवर व मालिक पर मुकदमा

Lucknow News - बुधवार को नादान महल रोड पर जल निगम द्वारा की गई रोड कटिंग के दौरान 11 केवी अंडरग्राउंड केबल कट गई। लेसा ने जेसीबी के मालिक और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया। सुबह साढ़े सात बजे से बिजली गुल होने के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
केबल काटने पर जेसीबी ड्राइवर व मालिक पर मुकदमा

नादान महल रोड पर बुधवार को जल निगम द्वारा रोड कटिंग पर 11 केवी अंडरग्राउंड केबल कट गई थी। इस पर लेसा ने खुदाई कर रही जेसीबी के मालिक और ड्राइवर पर गुरुवार को बाजारखाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सर्किल-आठ के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि जल निगम, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को पत्र लिखा गया है कि सड़क खुदाई से पहले संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को सूचित किया जाए, जिससे मौके पर मौजूद रहे। नादान महल रोड की बिजली सुबह साढ़े सात बजे कटने से इलाके की बिजली गुल हो गई।

उपभोक्ताओं को एक घंटे संकट का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े आठ बजे वैकल्पिक व्यवस्था उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सप्लाई समान कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।