Labor Shortage Halts Road Repairs in Faridabad FMDA Faces Delays मजदूर न मिलने से सड़कों का मरम्मत कार्य हो रहा प्रभावित, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsLabor Shortage Halts Road Repairs in Faridabad FMDA Faces Delays

मजदूर न मिलने से सड़कों का मरम्मत कार्य हो रहा प्रभावित

फरीदाबाद में एफएमडीए द्वारा चलाए जा रहे मरम्मत कार्यों में मजदूरों की कमी के कारण रुकावट आ रही है। पहले से चल रहे कार्य अधूरे पड़े हैं और नए कार्यों में भी कठिनाई हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 1 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर न मिलने से सड़कों का मरम्मत कार्य हो रहा प्रभावित

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एफएमडीए द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे मरम्मत कार्यों में मजदूरों की कमी के चलते रुकावट आ रही है। इस कारण न सिर्फ पहले से चल रहे काम अधूरे पड़े हैं, बल्कि नए कार्य शुरू करने में भी कठिनाई हो रही है, जिससे निर्माण कार्य पूरा होने अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है। शहर के अलग-अलग इलाकों में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग रोड, बल्लभगढ़ बस स्टैंड शेड, हार्डवेयर चौक से सोहना रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सड़क मरम्मत और सीवर सफाई का काम कराया जा रहा है।

यह काम पिछले लगभग एक महीने से ठप है। इन क्षेत्रों में काम बीच में रुक जाने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं सड़कें खुदी पड़ी हैं तो कहीं अधूरे निर्माण स्थल हादसों को न्यौता दे रहे हैं। एफएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस समय फसल कटाई का सीजन चल रहा है, जिस कारण बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांव लौट गए हैं। मजदूरों की उपलब्धता कम होने से निर्माण एजेंसियों के पास कार्यबल की भारी कमी हो गई है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले एक महीने तक काम फिर से शुरू नहीं हो पाएगा। फसल कटने के कारण मजदूर मिलने में दिक्कत आ रही है, क्योंकि इस माैसम में ज्यादा मजदूर अपने गांव चले जाते है। उम्मीद है जल्द वापस लौट आएगे। इसके बाद रूके काम दोबारा शुरू कर दिए जाएंगे। - रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।